केसर दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है इसे आप घर पर Aeroponics Technique से उगा सकते हैं दिन में कमरे का तापमान 17 डिग्री और रात को 10 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए 80 से 90 डिग्री तक ह्यूमिडिटी भी बनाए रखें रेतीली, चिकनी मिट्टी की जरूरत होती है इसके पौधे में पानी जमना नहीं चाहिए मिट्टी में गोबर की खाद, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश भी डालें कमरे सूरज की सीधी रोशनी नहीं पड़नी चाहिए समय-समय पर केसर के पौधों की सही देखभाल करते रहें अब भारत में इसकी खेती का प्रचलन बढ़ रहा है