छोटे ग्रो-बैग्स का इस्तेमाल करें टमाटर, मिर्च, धनिया और करी पत्ता आसानी से लगा सकते हैं इनके बीज ऑनलाइन या फिर पास की नर्सरी से खरीदें सही मिटटी और खाद का इस्तेमाल करें नीम से बने पेस्टिसाइड डालें रसोई से निकले कचरे का ऑर्गेनिक खाद बनाकर इसमें डालें गमलों में पौधे लगाएं हैं तो पानी का रिसाव होने दें सुबह शाम हल्का पानी देते रहें टाइम से इनकी कटाई भी जरुरी है ध्यान रहें कि इनमें धूप भी लगनी चाहिए.