क्या आप भी मानते हैं कि सोने की परख सिर्फ सोनार को होती है? 41.7 फीसदी शुद्धता या 10 कैरेट से कम का सोना नकली सोने की श्रेणी में आता है. दुकानदार या रिश्तेदार ने नकली सोना देकर ठग तो नहीं लिया, यह कैसे पता लगाएं. जांच करने के लिए पहले सोने का जेवर पानी से भरे बर्तन में डालें. असली सोना ज्यादा डेंसिटी की वजह से पानी में डूब जाएगा और बर्तन की सतह पर बैठ जाएगा. नकली सोना हल्का होने की वजह से तैरने लगेगा. अगर जेवर डालते ही पानी का रंग बदलने लगता है तो मिलावट हो सकता है. अगर आपका सोना मिलावटी है तो वक्त के साथ उसका रंग गिरता जाएगा. जेवर के कोनों और बेस की चमक फीकी पड़ गई है तो समझें पानी चढ़ा हुआ है. जेवर खरीदते वक्त उस पर हॉलमार्क जरूर देखें और दुकान से पक्की रसीद लें.