कुछ साल पहले हुई नोटबंदी का उद्देश्य जाली नोटों की समस्या को हल करना भी था.

Image Source: Getty Images

लेकिन नकली नोटो की घटना आज भी काफी सुनी जाती है.

Image Source: Getty Images

आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे असली और नकली नोट में फर्क कर सकते है.

Image Source: Getty Images

पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के दस्तखत, गारंटी क्लॉज, और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

Image Source: Getty Images

असली भारतीय नोटों में माइक्रोप्रिंटिंग होती है.

Image Source: Getty Images

अगर नोट असली होगी तो उसे हल्का मोड़ने पर नोट की थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.

Image Source: Getty Images

असली भारतीय नोट उच्च गुणवत्ता वाले कागज पर छपे होते हैं.

Image Source: Getty Images

RBI ऐप नामक एक मोबाइल ऐप से करेंसी को स्कैन कर नकली मुद्रा की पहचान की जा सकती है.

Image Source: Getty Images

500 रुपय के नए नोट में दाहिनी तरफ गोल बॉक्स में 500 लिखा होता है.

Image Source: Getty Images

असली 2000 रुपय के नोट पर आगे महात्मा गांधी और पीछे मंगलयान की तस्वीर बनी हुई होती है.