सिक्कों का रोज के लेन-देन के कामों में अपना महत्व है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सिक्कों को भारत में 4 जगह बनाता है

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा में सिक्कें मिंट होते हैं

इन सभी जगह बने सिक्कों पर एक अलग चिन्ह होता है

यह चिन्ह आपको सिक्कों पर लिखे साल के नीचे मिलेगा

इससे आप पता लगा सकते है कि सिक्का किस जगह से मिंट हुआ है

मुंबई के सिक्कों पर डायमंड का आकार बना होता है

हैदराबाद के सिक्कों पर साल पर एक सितारा बना होता है

नोएडा के सिक्कों पर एक सॉलिड डॉट बनी होती है

कोलकाता के सिक्कों पर कोई चिन्‍ह नहीं होता है