लड़की अपने दिल की बात कहने में कतराती है कुछ ऐसे सिग्नल होते हैं जिससे यह साफ होता है कि वह आपको लाइक करती है अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है तो वह आपकी केयर करेगी आपकी हर चीज को लेकर वह सचेत रहेगी आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करेगी बातों-बातों में आपकी पसंद-नापसंद, आपके परिवार, नौकरी के बारे में जानना चाहेगी अगर कोई आपके बारे में गलत बात कहे तो वह आपको प्रोटेक्ट करेगी हर काम को लेकर आपकी राय ले और आपसे हर बात पर डिस्कस करे आपको गुड मार्निंग, गुड नाइट विश करें और जवाब ना देने पर शिकायत करे अगर वो खुद की परेशानी भी बताए तो समझिए वो आपको अपने दिल के करीब मानती है.