नारियल पानी से सेहत को कई फायदों होते हैं

नारियल खरीदते समय मन में रहता है कि इसमें पानी कम न निकले

इन टिप्स से आप बिना काटे ज्यादा पानी वाले नारियल का पता लगा सकते है

औसत साइज के नारियल में पानी ज्यादा होता है

ज्यादा बड़े नारियल में मलाई बनने की संभावना बढ़ जाती है

नारियल को हिलाकर कान से सुनें

जिसमें से पानी के छलकने की आवाज न आए, उसमें ज्यादा पानी होगा

नारियल में पानी से ही मलाई का निर्माण होता है

पानी के छलकने की आवाज का मतलब है कि उसमें मलाई बनने लगी है

जितना हरा और ताजा नारियल, उतना ज्यादा पानी