आप में से कई लोग पर्सनल चीजों को सर्च करने के लिए Incognito Mode का इस्तेमाल करते होंगे



Incognito Mode को प्राइवेट मोड भी कहा जाता है जहां सर्च की गई चीजें हिस्ट्री में सेव नहीं रहती



हम आपको Incognito Mode से जुड़ी एक इम्पोर्टेन्ट सेटिंग के बारे में बता रहे हैं



अगर आप Incognito Mode को बिना बंद किए फोन को ऐसे ही खुला रख देते हैं तो कोई भी इसे एक्सेस कर सकता है



इससे आपकी पर्सनल चीजें लोगों को पता लग सकती हैं



ऐसा न हो इसके लिए Incognito Mode को लॉक करके रखें ताकि कोई भी इसे न खोल पाएं



लॉक करने पर केवल आप ही फिंगरप्रिंट या पासवर्ड के माध्यम से Incognito Mode को एक्सेस कर पाएंगे



लॉक लगाने के लिए क्रोम ब्राउजर के सेटिंग में जाएं और प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें



यहां आपको लॉक Incognito Mode का ऑप्शन मिलगा इसे ऑन कर लें



ऐसा करने से जब भी आप Incognito Mode को बिना बंद किए ब्राउजर को क्लोस करेंगे तो ये अगली बार ओपन होने के लिए आपसे पासवर्ड मांगेगा.



Incognito Mode को लॉक करने का ऑप्शन एंड्रॉइड 11 से ऊपर सभी OS में मौजूद है