भारत में महिलाओं द्वारा साड़ी पहनने एक परिधान माना जाता है

साड़ी का धर्म के साथ भी विशेष जुड़ाव रहा है

इसे मॉडर्न तरीके से भी पहना जा सकता है

साड़ी के साथ बेल्ट भी लगा सकते है, ये लुक काफी एलीगेंट लगता है

स्टाइलिश लुक के लिए पेटीकोट की जगह पैंट्स के साथ भी साड़ी पहन सकते है

सिंपल ब्लाउज की जगह ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकते है

इसके अलावा आप क्रॉप टॉप या जैकेट भी कैरी कर सकते है

शरारा पैंट्स के साथ साड़ी ड्रेप  कर सकते है

लहंगा स्टाइल में साड़ी भी पहन सकते है

इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक लें.