आंवला बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाता है

साथ ही यह डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में भी सहायक है

इससे हेयरफॉल रोकने में भी मदद मिलती है

आप घर पर इसे आसानी से बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं

इसके लिए आप आंवला, रीठा और शिकाकाई को रात भर पानी में भिगोकर रखें

सुबह इनसब को उबाल लें

इसके बाद इसे पीस लें

अब इसे छन्नी से छान लें और शैंपू की तरह बालों पर लगाकर धो लें

इससे बालों की मजबूती बढ़ती है

इस शैंपू से बाल में नेचुरल शाइन भी बढ़ता है.