वैसे तो कॉफी कई तरह की होती हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को कैपुचिनो पीना पसंद है जानिए कैपुचिनो कॉफी बनाने का तरीका बनाने के लिए- 1.5 चम्मच इंस्टेंट कॉफी 4 चम्मच दूध, 1 कप पानी, 2 चम्मच शक्कर, 1/4 कोको पाउडर एक कप में कॉफी पाउडर और चीनी मिलाएं इसमें 2 चम्मच गर्म दूध को फेंटे इसको तब तक फेंटे जब तक हल्का ब्राउन का कलर न आ जाए अलग दूध को गर्म करके कॉफी वाले मग में डालें अब इसमें कोको पाउडर डालकर इसे सर्व करें.