कॉर्न चाट बनाने का तरीका जानिए इसे बनाने के लिए नॉर्मल मसालें, नींबू का रस और ढेर सारी सब्जियां चाहिए आप इसे गार्लिक ब्रेड या ब्रेड क्रम्बस के साथ भी खा सकते हैं एक पैन लें और उसमें थोड़ा सा नमक डालकर पानी उबालें पानी में मक्के के दाने डालें और मक्के को उबाल लें इसके बाद सब्जियों को धोकर काट लें फिर एक बड़ा कटोरा लें और उसमें नींबू का रस, मसाले डालें अब सबको मिक्स कर लें ड्रेसिंग में कॉर्न और सब्जियाँ डालें इसे अच्छी तरह मिलाएं और चाट का आनंद लें.