कई बार स्पेशल इफ़ेक्ट के लिए फेक ब्लड का यूज किया जाता है.

Image Source: Getty Images

इसको बनाने के लिए एक छोटे सॉस पॉट में 1 कप पानी डालते है.

Image Source: Getty Images

फिर आटे का 1 बड़ा चम्मच डालकर मिश्रण को फेटते है जिससे आटा पानी में घुल जाए.

Image Source: Getty Images

आंच को तब तक तेज रखा जाता है जब तक यह उबलना शुरू न हो जाए.

Image Source: Getty Images

बुलबुले आने पर, आंच को कम कर दिया जाता है.

Image Source: Getty Images

मिश्रण को 30 मिनट के लिए उबाला जाता है.

Image Source: Getty Images

फिर इसे ठंडा होने देते है.

Image Source: Getty Images

ठंडे मिश्रण में 2 बड़े चम्मच रेड फूड कलरिंग के डालें जाते है.

Image Source: Getty Images

तब तक मिश्रण को हिलाया जाता है, जब तक कलर पूरी तरह से मिल न जाए.

Image Source: Getty Images

ज़्यादा रेड फूड कलरिंग मिलाने से फेक ब्लड को गहरी शेड दी जाती है.