किचन के वेस्ट से आसानी से खाद बनाई जा सकती है

सब्जियों और फलों के छिलकों की मदद से बनेगी ये खाद

जिसे आप पौधों के लिए इस्तेमाल करते है

इस खाद को बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सब्जी और फलों के छिलकों को इकट्ठा कर लें

अब इसे सूखा लें और बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें

अपने गार्डन में एक 14 इंच का गड्ढा खोद लें

आप इसके लिए अलावा कंटेनर में भी कचरा रख सकते हैं

इस कंटेनर में छेद कर लें और उसमें लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े डाल लें

इस कंटेनर या गड्ढे में कचरा डालने के बाद उसे ढक दें ताकि नमी बनी रहें.