सर्दियों में सेहत को दुरुस्त रखने के लिए खाएं अदरक का हलवा

अदरक का हलवा बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी

सबसे पहले अदरक को छीलकर उसका मोटा पेस्ट बना लें

काजू, अखरोट और बादाम का भी दरदरा मिश्रण बनाएं

इसके बाद एक पैन में घी को गरम करें

घी गर्म होने के बाद उसमें अदरक का मिश्रण डालें

करीब 15 मिनट तक अदरक को घी में पकाएं

मिठास के लिए गुड का इस्तेमाल करें

सारे मेवे डालकर 5 मिनट तक पकाएं

हल्का गाढ़ा होने पर गैस बंद कर दें.