नींबू की चाय पीने से शरीर को काफी लाभ मिलता है ये आपके वजन को कंट्रोल करता है इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करता है लेकिन कई लोग इस चाय के लिए बाजार से टी बैग लेते है यहां सीखे इसे घर में बनाने की सिंपल रेसिपी सबसे पहले पैन में 1 लीटर पानी उबाल लें इसके बाद इसमें चाय पत्ती और चीनी डालें अब धीमी आंच पर उसे 5 मिनट पकने दें इसके बाद चाय में नींबू निचोड़कर पुदीने की पत्तियां मिलाएं अब इसमें आइस क्यूब और नींबू के स्लाइस डालकर सर्व करें