सालसा और मेयोनीज के साथ खाए जाने वाला नाचोज़ घर पर बनाना काफी आसान है

ऐसे बनाएं घर पर आटे के टेस्टी नाचोज

इसके लिए आपको इन सामग्रियों की जरूरत है

आटा, बेसन, हल्दी, अजवाइन, तेल और नमक

इसे बनाने के लिए एक बर्तन में इन सभी चीजों को डालें और मिक्स कर लें

अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर टाइट आटा गूंध लें

इस आटे को 20-25 मिनट के लिए रेस्ट के लिए छोड़ दें

अब इस आटे को अच्छे से मसल-मसल कर गूंधें और इसकी बड़ी-बड़ी लोई बना लें

इस आटे को बेलकर इसे त्रिकोण आकार में काट लें

अब मीडियम आंच पर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें

चटनी, डिप के साथ इसे सर्व करें.