नीम का कीटनाशक फसलों से कीड़े-मकोड़े को दूर रखता है

यह फसलों को पोषण भी प्रदान करता है

नीम के कीटनाशक को गांव में घरेलू कीटनाशक के नाम से भी जानते हैं

कई किसान जहरीले केमिकल को छोड़कर नीम के कीटनाशक का ही इस्तेमाल करते हैं

नीम का जैविक कीटनाशक बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में 10 लीटर पानी लें

इसमें नीम की हरी या सूखी पत्तियां और नीम की निंबोली को बारिक पीस कर पानी में डाल दें

इस मिश्रण में 10 किग्रा. छाछ और 2 लीटर गोमूत्र के साथ 1 किलो लहसुन पीसकर मिला लें

इस मिश्रण को मिलाने के लिए नीम की बड़ी सी टहनी या डंडी का इस्तेमाल करें

इस मिश्रण को 5 दिनों तक किसी बड़े बर्तन में ढक कर रख दें

समय-समय पर डंडी की मदद से घोल को हिलाते रहें

घोल का रंग दूधिया होने पर 200 मिलीग्राम साबुन और 80 मिलीग्राम टीपोल डालकर अच्छी तरह से मिला लें

इस मिश्रण को किसी साफ कपड़े की मदद से छान लें