सर्दियों के मौसम में चाय तो रामबाण दवा की तरह काम करती है

लोग दिन में दो-तीन कप चाय पी ही लेते हैं

हालांकि, चाय का ज्यादा सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

इससे पेट में गैस बनने लगती है, जानें चाय बनाने का सही तरीका

चाय बनाने के लिए दूध और पानी को सही माप के साथ डालें

गैस ऑन करने से पहले ही दूध में पत्ती और चीनी डाल लें

इसके बाद सभी चीजों को एकसाथ उबालें

अदरक को दूध उबल जाने के बाद ही चाय में डालें

अदरक डालने के बाद चाय ढंककर पकाने से अच्छी खुशबू आती है

डेढ़ कप पानी और एक कप दूध से 2 कप चाय बन सकती है