समोसा भारत का सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है

अक्सर लोग शाम की चाय के साथ समोसा खाना पसंद करते हैं

ऐसे में आप भी आसानी से बाजार जैसा समोसा घर पर बना सकती हैं

ये हैं आलू समोसा बनाने के लिए सामग्री

एक कप मैदा

2-4 उबले आलू

1 कप पनीर

चाट मसाला

गरम मसाला

नमक स्वादानुसार

तेल

कड़ाही में समोसे को हल्का भूरा होने तक तल लें

इमली या किसी और चटनी के साथ इसका स्वाद ले सकते हैं