लाख कोशिशों के बावजूद घर पर आप मार्केट जैसा दही नहीं जमा पा रहे?

इन ट्रिक्स के साथ घर पर ही आप अच्छी दही जमा सकते हैं

घर पर दही जमाने के लिए दो चीजों की आवश्यकता होती है

पहला-फुल क्रीम दूध और दूसरा कम से कम दो चम्मच दही का जामन

बिना इसके आप अच्छी दही नहीं जमा सकते

जामन से दही को जमने में आसानी होती है

परत पतली होती है और दही गाढ़ा जमता है

दही जमने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है

दही को जमाने से पहले ध्यान रखें कि दूध ज्यादा गरम न रहे

ऐसा करने से आपको मार्केट जैसी जमी दही मिलेगी