सबसे पहले टमाटर को थोड़े पानी में उबाल लें

अब टमाटर को ठंडे पानी में डालकर उसका छिलका उतार लें

टमाटर को मिक्सी में बारीक पीसकर छान लें और बीज अलग कर दें

टमाटर की प्यूरी में थोड़ा पानी डालकर मध्यम आंच पर पकने के लिए रखें

उबाल आने पर सूप में चीनी,मक्खन,काला नमक, काली मिर्च डालें

7-8 मिनट तक सूप को पकने दें

किसी बाउल में कॉर्नफ्लोर पाउडर को पानी में घोल लें और

इस मिश्रण को सूप में मिला लें

एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें

सूप में ब्रेड क्यूब्स डालकर सूप बाउल में सर्व करें.