मेटा ने वॉट्सऐप चैनल फीचर 150 से ज्यादा देशों में लाइव कर दिया है



ये अपडेट फेज मैनर में रिलीज हो रहा है



चैनल के जरिए आप लार्जर ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं



चैनल का फायदा ये है कि इसमें एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एकदम सेफ रहती है. कोई दूसरे की इनफार्मेशन नहीं देख सकता



चैनल फीचर वॉट्सऐप के दूसरे फीचर्स की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है



अगर आप अपना 'चैनल' बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप को अपडेट करना होगा



अपडेटेड वर्जन में आपको 'Updates' का ऑप्शन दिखेगा



अब प्लस आइकॉन पर क्लिक करें और चैनल को क्रिएट करें



चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन, फोटो आदि सेट करें



आने वाले समय में चैनल के लिए मेटा कई अपडेट्स लाने वाली है जिससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा



वॉट्सऐप चैनल फीचर इंस्टाग्राम में मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह ही है