आधार 12 अंकों का एक पहचान संख्या है



इसमें किसी भारतीय व्यक्ति की बॉयोमेट्रिक और भौतिक जानकारी होती है



आधार के बिना सरकारी से लेकर प्राइवेट काम भी रुक सकते हैं



ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इसे बनवा जा सकता है



आधार पीवीसी कार्ड के रूप में भी बनवाया जा सकता है



आधार PVC कार्ड के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं



अब माई आधार सेक्शन में ऑर्डर पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें



अब आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी दर्ज करें



ओटीपी वेरिफाई करने के बाद भुगतान करना होगा



डॉक के माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड कुछ दिन में आ जाएगा