आपने फिल्मों में झूठ पकड़ने वाली मशीन देखी होगी

इसे पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट कहते हैं

पॉलीग्राफ मशीन शरीर की कई तरह की हरकतों पर ध्यान देती है

सांस लेने के पैटर्न, ब्लड प्रेशर जैसी चीजें रिकॉर्ड की जाती हैं

दो तरीकों से आप इस मशीन को चकमा दे सकते हैं

पहला, टेस्ट के समय एकदम शांत हो जाएं

शरीर और मन को शांत करें और कोई हरकत ना करें

दूसरा, हर सवाल का बिल्कुल हड़बड़ाहट से जवाब दें

सच बोलें तब भी हड़बड़ाहट रखें और झूठ बोलें तब भी

ऐसा करने पर मशीन आपके सच और झूठ में अंतर नहीं कर पाएगी