घर में रुद्राक्ष का पौधा लगा सकते हैं

इन टिप्स को फॉलो करके लगाएं यह पौधा

इससे एकमुखी रुद्राक्ष उगने की संभावना बढ़ जाती है

इस पौधे को लगाने का सही समय सर्दियों का होता है

पौधे के लिए उपयुक्त मिट्टी का चयन करें

इसके लिए सूखी, हल्की और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी होनी चाहिए

सही आकार का गमला चुनें, ताकि जड़ें सही से फैल सकें

गमले की तली में छेद हो, ताकि पानी बाहर निकल सके

इस पौधे को छाया में रखें, तापमान 35 डिग्री से अधिक न हो

इस पौधे को सीधी तेज धूप से हर हाल में बचाएं