भारत में कई तरह की चटपटी चटनियां फेमस है

लोग खाने में स्नैक्स, पराठे हर किसी के साथ चटनी खाते हैं

चटनियों में ओडिशा की लाल चीटियों वाली चटनी काफी फेमस  है

इस चटनी को जीआई टैग भी मिल चुका है

यहां सीखें इस चटनी की पूरी रेसिपी

इस चटनी के लिए लाल चींटी और इनके अंडों का इस्तेमाल किया जाता है

सबसे पहले इन चीटियों को अच्छे से साफ कर लें

इसके बाद सिलबट्टे पर इसे पीसकर सुखा लें

इसके बाद नमक, अदरक, लहसुन और मिर्च को पीसकर मिलाएं

ये चटनी खास लाल बुनकर चींटियों से बनती हैं