गर्मी में चेहरा चिपचिपा होना या ऑइल आने की समस्या होती है.

Image Source: Getty images

इस वजह से चेहरे का आकर्षण फीका पड़ जाता है.

Image Source: Getty images

ये समस्या ऑइली स्किन वालों को बहुत अधिक होती हैं.

Image Source: Getty images

हालांकि नॉर्मल और सेंसेटिव स्किन वाले भी इससे जूझते हैं.

Image Source: Getty images

इस गर्मी स्किन की इन समस्याओं से बचने के उपाय जानें.

Image Source: Getty images

यहां आपको ऐसी 5 आसान बातें बताई गई हैं जो ऑइल कंट्रोल करेंगी.

Image Source: Getty images

स्किन को बार-बार ना छुएं. चेहरा बार-बार टच करने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का रिस्क बढ़ता है.

Image Source: Getty images

डायट पर ध्यान दें.
ऑइल कंट्रोल के लिए मैदा, डीप फ्राइड, बहुत मीठी या सॉल्टी चीजें ना खाएं.

Image Source: Getty images

हाइड्रेशन का ध्यान रखें.
हर दिन नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ और 3 लीटर पानी जरूर पिएं.

Image Source: Getty images

स्किन केयर रुटीन अपनाएं.
सुबह और रात के समय फेसवॉश जरूर करें. वॉटर बेस्ट मॉइश्चराइजर लगाएं.