गर्मी में कई कारणों से बाल झड़ते हैं.

Image Source: Getty

पसीना और डिहाइड्रेशन बाल झड़ने की बड़ी वजह हैं.

Image Source: Getty

यदि आपके बाल भी बहुत गिर रहे हैं तो ये विधि अपनाएं.

Image Source: Getty

आप रात को सोने से पहले ये स्पेशल पानी तैयार करें.

Image Source: Getty

अगले पूरे दिन आपको इस पानी का सेवन करना है.

Image Source: Getty

हेल्दी बालों के लिए दिन में 2 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं.

Image Source: Getty

रात को 1-1 लीटर की 3 बॉटल में पानी भरें.

Image Source: Getty

हर बॉटल में एक चौथाई चम्मच (1/4) मेथीदाना डाल दें.

Image Source: Getty

अगले दिन जब भी आपको पानी पीना हो इसी पानी का सेवन करें.

Image Source: Getty

ऐसा करने से 2 से 3 हफ्ते में आपके बाल झड़ना कम होंगे.

Image Source: Getty

बाल मजबूत बनेंगे और घने भी होंगे.

Image Source: Getty

मेथी का ये पानी न्यूट्रिशनल वैल्यू से भरपूर होता है.

Image Source: Getty

इससे डायजेशन बेहतर बनता है, इम्युनिटी बढ़ती है.

Image Source: Getty

बालों की चमक के साथ ही स्किन का ग्लो भी बढ़ता है.