अयोध्या आने के लिए विभिन्न मार्गो से कहां और कैसे आए गोरखपुर एयरपोर्ट से अयोध्या की दूरी महज118 किमी है लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से अयोध्या की दूरी 125 किमी है रेल मार्ग से अयोध्या आने के लिए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन इसके अलावा अयोध्या आने के लिए फैजाबाद जंक्शन भी नजदीक है सड़क मार्ग से अयोध्या आने के लिए लखनऊ से 130 किमी दूरी है वाराणसी से अयोध्या सड़क मार्ग से महज 200 किमी है वहीं प्रयागराज से अयोध्या 160 किमी की दूरी है अगर आप गोरखपुर से अयोध्या आते है तो 140 किमी दूरी है नई दिल्ली से अयोध्या की दूरी सड़क मार्ग से 636 किमी है