आजकल काफी लोग बनावटी बनने में एक्सपर्ट हो चुके हैं

अक्सर लोग दिखाते कुछ हैं और होते कुछ और हैं

हम बोलने के तरीके से उन्हें काफी हद तक पहचान सकते हैं

हम आपको बता रहे हैं कि किसी भी व्यक्ति को कैसे पहचानें

जब कोई व्यक्ति बड़ी-बड़ी बातें करता है तो समझ जाएं, थोथा चना है

जब कोई रईसी झाड़ता है तो समझ जाएं, नया-नया रईस हुआ है

जब भी कोई अज्ञानी बनता है तो समझ जाएं, परख रहा है

जब कोई मुस्कुराते हुए हां-हां करता है तो समझ जाएं, दूर रहने में भलाई है

जब किसी की आंखें नोट देखकर चमकने लगती हैं तो समझ जाए ढोंगी है

जब कोई अपने में मस्त है तो समझ जाएं, इसका साथ सुहाना रहेगा