आंखों को लेकर हुई एक छोटी सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है अक्सर आंखों में धूल के कण जाने से ड्रायनेस, जलन और एलर्जी होती है इस परेशानी को घर में ही इन उपायों से कम किया जा सकता है इसे कम करने के लिए फॉलो करें ये घरेलू नुस्खे गुलाब जल की 2 बूंदे आंखों में डालने से जलन कम होगी दर्द और खुजली को भी कम करने के लिए भी गुलाब जल डालनी चाहिए आंखों की थकान को दूर करने के लिए खीरे का इस्तेमाल करना चाहिए कैस्टर ऑयल में रूई के टुकड़ों को डूबो कर आंखों पर रखें ठंडे दूध की मसाज से आंखें साफ होती है डार्क सर्कल को कम करने के लिए कच्चे आलू को आंखों पर रखें.