महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल होना लाजमी है

इसे हटाने के कुछ तरीके यहां जानें

शहद, शक्कर और नींबू का रस मिलाकर पकाएं

अब इसे वैक्स की तरह यूज करें

पपीता और हल्दी का पेस्ट मुंह पर लगाएं

शक्कर और नींबू का मिश्रण गर्म कर मुंह पर लगाएं

लैवेंडर और टी ट्री ऑयल को मुंह पर स्प्रे करें

पपीता और एलोवेरा का पेस्ट मुंह पर लगाएं और सूखने दें

केला और ओटमील का पेस्ट मुंह पर लगाएं

शहद और अखरोट का पेस्ट चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें.