सोफे ड्राइंग रूम की शोभा होते हैं

ऐसे में सोफे पर लगे दाग ड्राइंग रूम को बिगाड़ देते हैं

आइए जानते हैं सोफे के दाग को कैसे हटाया जा सकता है

सोफे के दाग को साफ करने के लिए घर में ही क्लीनर बनाएं

इसके लिए पानी में सिरका और लिक्विड सोप डाल लें

अब दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा डालें और थोड़ा क्लीनर छिड़के

5 मिनट बाद कपड़े से सोफे को साफ करें दाग गायब हो जाएगा

अगर आपका सोफा लेदर का है

तो भी इसी तरीके से आप सोफे से दाग को हटा सकते हैं

माइक्रोफाइबर सोफे को साफ करने के लिए पानी और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें.