सभी बिलों के भुगतान की तारीखें याद रखना मुश्किल होता है

ऑफलाइन मोड में बिल का भुगतान करना अब लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं है

ऐसे में ऑटोपे सुविधा काफी मददगार साबित होती है

ये सुविधा गूगल पे और पेटीएम यूजर्स के काम को और आसान बनाती है

ऑटोपे कैसे सेट करें?

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट एक्टिव कर लिया है

अब ऐप ओपन करके 'ऑटोमेटिक पेमेंट' विकल्प चुनें

यहां आप UPI ऑटोमेटिक पेमेंट विकल्प चुन सकते हैं

अब उस अकाउंट को चुनें जिससे आप हर महीने अपना पेमेंट करना चाहते हैं

विवरण दर्ज करके ऑटोपे सेट करें और UPI पिन दर्ज करके प्रमाणित करें.