मोबाइल फोन में इंटरनेट स्लो काम करता है तो हमारे कई काम रुक जाते हैं स्लो इंटरनेट के पीछे कई वजह हो सकती हैं. हम आपको स्लो इंटरनेट को कैसे फास्ट बनाएं इस बारे आगे में बता रहे हैं काम करने पर इंटरनेट स्पीड आपको अच्छी मिले इसके लिए बैकग्राउंड ऐप्स को क्लियर कर दें Auto Updates को पॉज या बंद कर दें क्योकि इससे भी स्पीड प्रभावित होती है Cache को नियमित रूप से डिलीट करते रहें अगर सिम कार्ड में नेटवर्क कम हैं तो एकबार फोन की सेटिंग से नेटवर्क मोड को बदले. आटोमेटिक से मैन्युअल पर स्विच करें डेटा सेवर मोड को ऑन रखें प्ले स्टोर से DNS चेंजर ऐप का इस्तेमाल भी आप स्पीड बढ़ाने के लिए कर सकते हैं नेट की स्पीड चेक करने के लिए गूगल पर Internet speed test लिखें अगर आपका नेट फिर भी स्लो चल रहा है तो सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें