दुनियाभर में कई किसान मोती की खेती कर रहें हैं

क्योंकि इसका डिमांड बाजार में बहुत है

मोती का इस्तेमाल आभूषण और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में कया जता है

आमतौर पर मोती की खेती अक्टूबर से नवंबर के बीच की जाती है

इसकी खेती के लिए शुरू में लगभग 25000 रुपये आ जाता है

जिसमें किसान 500 सीपियों की एक छोटी इकाई से इसकी खेती शुरू कर सकते हैं

हर सीप से एक मोती मिलता है

जो बाजार में 300 से लेकर 1500 रुपये तक की कीमत में बेचा जाता है

पहली खेप में किसान कम से कम 1,50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं

सरकार मोती की खेती के लिए 15 दिन की फ्री ट्रेनिंग भी देती है