बेकार कही जाने वाली चीज गोबर आज आमदनी का नया जरिया बन गई है

गाय का गोबर हो या गोमूत्र सभी उत्पाद कमाई के लिए नया तरीका हैं

गांवों में लोग गोबर को खाद की तरह उपयोग करते हैं

गोबर से किसान नेचुरल कीटनाशक बना रहे हैं

इससे ऑर्गेनिक पेंट भी बनाया जा रहा हैं

गोबर से बढ़िया कैरी बैग बनाए जाते हैं

दिपावली पर गोबर के दिए और मूर्तियां भी बेची जाती हैं

ये युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर बन गया है

किसान और पशुपालक गोबर को 19 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं

इस बिजनेस से किसानों को लाखों रुपयों का मुनाफा हो रहा है.