इन टिप्स को अपनाकर आप बालों को रख सकती हैं हेयर स्ट्रेटनर से सुरक्षित स्ट्रेटनर से बाल अक्सर जल जाते हैं बाल खराब होने के साथ-साथ उसकी शाइन भी चली जाती है इन टिप्स को आप आसानी से घर में अपना सकती हैं ऑइलिंग करना ना भूलें सीरम का जरूर करें इस्तेमाल कंडीशनर का इस्तेमाल करें हेयर प्रोटेक्टर का करें यूज मसाज करना ना भूलें इन चीजों को अपनाकर आप बालों को हेल्दी रख सकती हैं.