लॉन्ग, सॉफ्ट और स्ट्रेट बालों की ख्वाहिश हर महिला को होती है

बाल अक्सर रफ और ड्राय हो जाते हैं जो देखने में अच्छे नहीं लगते

इन्हें अट्रैक्टिव बनाने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं

हेयर स्ट्रेटनिंग से बाल स्ट्रेट हो जाते हैं, लेकिन बालों की नमी छिन जाती है

जानते हैं बिना हेयर स्ट्रेटनर के घर पर ही कैसे करें बाल स्ट्रेट

नारियल ऑयल और जैतून ऑयल इस्तेमाल करे

इन दोनों तेलों को एक साथ मिलाकर गर्म करके बालों में लगाएं

इससे आपके बाल स्ट्रेट, हेल्दी और सॉफ्ट रहेंगे

मिल्क स्प्रे घर में बनाकर इस्तेमाल करें

अंडा और जैतून ऑयल का हेयर मास्क बनाकर लगाएं .