गर्मी में कैसे करें तुलसी के पौधे की केयर?

तुलसी बहुत नाजुक पौधा होता है

इसकी ख़ास देखभाल जरूरी है

तेज धूप में इसे ना रखें

हल्की छांव वाली जगह पर गमला रखें

हर दूसरे दिन पानी डालें

मिट्टी सूखी लगे तो ही पानी डालें, नहीं तो पौधा गल जाएगा

गोबर या घास-फूस की खाद इसमें डालें

तेज धूप से बचाने के लिए इसके ऊपर पतला कपड़ा डाल दें

इसे बड़े गमले में लगाएं जिससे जड़ों को फैलने की जगह मिले