गर्मियों को आम का मौसम भी कहा जाता है किसी को मीठे आम तो किसी को खट्टे आम अच्छे लगते हैं बाजार में हर तरह के आम मिलते हैं इन तरीकों से आप बिना आम को कांटे पहचान सकते हैं कि आम खट्टा है या मीठा आम दबाने पर पचक नहीं रहा है तो वह मीठा होगा नीचे से काले रंग वाले आम ताजे पके हुए आम नहीं होते हैं मीठे आम की सुगंध बहुत अच्छी होती है जिस आम का डंठल अंदर की ओर धंसा हुआ है ऐसा आम पका हुआ और मीठा होगा