बच्चे के बुरे बर्ताव को समझें उनको प्यार से हैंडल करें और समझाएं उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें उनको अच्छे उदाहरण देकर समझाएं बात बात पर उनपर ना चिल्लाएं उनकी बातों और नजरियों का सम्मान करें हर बात पर लेक्चर देना सही नहीं है उनकी तारीफ भी किया करें काम अच्छा करने पर उन्हें रिवॉर्ड दें उनसे बैठकर प्यार से बातें करें.