हींग हमारी रसोई का एक बहुत ही खास मसाला है

एक चुटकी हींग का तड़का लग जाए तो स्वाद दोगुना हो जाता है

वहीं पाचन से जुड़ी समस्याओं में भी हींग कमाल कर सकती है

अपच की शिकायत में बड़े बुजुर्ग हींग खाने की सलाह देते हैं

हींग आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है

ये स्किन इंफेक्शन से भी बचाता है

पिंपल की समस्या में हींग फेस पैक काफी फायदेमंद है

हींग त्वचा को नमी देने के साथ ग्लोइंग बनाए रखता है

हींग में एंटी एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियों से बचाते हैं

ये स्किन ब्लैमिश को कम करता है.