आम की पत्तियों के बालों को काला करने में कई फायदे होते हैं बालों को झड़ने से रोकते हैं मुलायम और चमकदार बनाते हैं उनको स्वस्थ बनाते हैं बालों की रूखाई दूर करते हैं उन्हें खुशबूदार बनाते हैं बनाने का तरीका- पत्तियों को धोकर उनका पेस्ट बनालें 2 चम्मच आवंला पाउडर और थोड़ा दही मिक्स करें पेस्ट को आधा घंटे के लिए अपने बालों में लगा लें आधे घंटे बाद पानी से धो लें.