जीएसटी(GST) यानी वस्तु एवं सेवा कर

इसे केंद्र द्वारा टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए लागू किया गया था

अपने जीएसटी बिल की प्रामाणिकता कैसे जांचे?

इसकी पहचान के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार

दरअसल इसमें 15 अंकों का जीएसटीआईएन नंबर होता है

जीएसटीआईएन के पहले दो अंक राज्य कोड को दर्शाते हैं

अगले दस अंक विक्रेता या आपूर्तिकर्ता का पैन नंबर हैं

13वां अंक राज्य में उसी पैन धारक की इकाई संख्या है

जीएसटीआईएन में 14वां अंक 'Z' अक्षर होता है

15वां अंक 'चेकसम अंक' होता है