रिप्ड जींस में कूल दिखना हर कोई चाहता है. लेकिन कई बार इसे साफ करना कठिन टास्क होता है जींस को कुछ देर सर्फ के गोल में भिगोकर रख लें, ताकि यह अच्छे से साफ हो जाए करीब 10-15 मिनट बाद इसे पानी से बाहर निकाल लें इस बाद का ध्यान रखें कि आपको रिप्ड जींस को रगड़ना नहीं है ऐसा करने से यह खराब हो सकती है. इसके बाद हल्के हाथों से जींस को रब करें मशीन में धोने समय पहले जींस को उलटा कर लें, ताकि इस पर कोई रंग न लगे मशीन को डेलिकेट पर सेट करें और मशीन में ठंडा पानी और सर्फ डालें 5 से 7 मिनट तक जींस को धोएं. इसके बाद कुछ देर धूप में सुखाएं.