पाकिस्तान में रेलवे की शुरुआत आजादी से पहले हुई थी

यहां पहली ट्रेन 1861 में चली थी

कहा जाता है यहां का रेलवे नेटवर्क काफी बड़ा है

यहां रोज ट्रेन से करीब 7 करोड़ लोग यात्रा करते हैं

ये रेल नेटवर्क देश में करीब 11881 किमी में फैला है

हालांकि पाक के कई हिस्सों में रेलवे की पहुंच नहीं है

पाक के रेलवे की हालत काफी खस्ता है

इसी वजह से हाल ही में यहां कुछ ट्रेनों को बंद भी किया था

यहां भारत की तुलना में रेलवे काफी पीछे है

यहां अभी भी मामूली ट्रेन ही चलती हैं.