जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था

जहां रॉलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा रखी गई थी

जिसमें जनरल डायर ने हजारों निहत्थों पर चलवाई थी गोलियां

इस नरहंसार में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए थे

जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे

सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए वहां बने कुएं में लगाई थी छलांग

जिससे उनकी मौत हो गई थी

जनरल डायर इस हत्याकांड को पंजाब के गवर्नर ओ डायर के कहने पर अंजाम दिया था

इस नरसंहार के 21 साल बाद उधम सिंह ने लिया ओ डायर से बदला

उधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में जाकर ओ डायर को गोली मार दी

इस घटना के बाद उधम सिंह को अरेस्ट कर 31 जुलाई 1940 को फांसी दे दी गई थी