ज्वालामुखी, पृथ्वी की सतह पर बना एक बड़ा छेद होता है

इस बड़े होल से लावा निकलता है

ये लावा चट्टान का गर्म भाग, राख और गर्म गैस होती है

इसे अंग्रेजी में वॉल्कैनो कहते है

यहां समझें ज्वालामुखी कैसे फटता है

पृथ्वी के नीचे पिघली चट्टान यानी मैग्मा मौजूद होता है

यह पृथ्वी की सतह पर ऊपर की तरफ उठती हैं तब ये फटता है

पृथ्वी की सतह पर टेक्टोनिक प्लेट्स होती है

जब ये प्लेट्स एक दूसरे से दूर होती जाती हैं

तब ये ज्वालामुखी फटने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू होती है